प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-गोमियां मुख्य मार्ग पर 24 नवंबर की रात्रि लगभग दस बजे जारंगडीह पुल पर खड़ी ट्रेक्टर को स्कार्पिओ ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर में स्कार्पिओ भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथारा की ओर से बेरमो के सुभाषनगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार स्कार्पिओ क्रमांक-JHO9AR/8342 ने जारंगडीह पुल पर खड़ी ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मारा, जिससे ट्रेक्टर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर घूम गया। इसके बाद उधर से गुजर रहे स्विफ्ट डिजायर क्रमांक JHOBC9099 ने भी ट्रेक्टर को ठोकर मार दिया।
हालांकि चालक की सूझबूझ से स्विफ्ट डिजायर ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हो सका।जानकारी के अनुसार स्कार्पिओ में सवार चालक व् तीन अन्य लोग नशे में धुत्त थे। भाग्यवश किसी को कोई शारीरिक क्षति नहीं आई।
बताया जाता है कि घटना की सूचना के बाद जारंगडीह से ड्यूटी कर वापस अपने आवास गांधीनगर बेरमो जा रहे एक सीसीएल कर्मी ने उक्त स्कार्पिओ सवार लोगों को समझाने का प्रयास किया बावजूद इसके स्कार्पिओ सवार उक्त सीसीएल कर्मी से हीं उलझ गये।
उक्त घटना के चश्मदीद एक निजी होटल संचालक द्वारा घटना की सूचना बोकारो थर्मल थाना को दिए जाने की बात कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी है।
351 total views, 1 views today