विभागीय उदासीनता के कारण दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा स्कूटी-विधायक
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। छह माह पूर्व ओएनजीसी द्वारा विकलांगो के लिए उपलब्ध स्कूटी विभागीय उदासीनता के कारण अबतक साड़म में धूल फांक रहा है। पूर्व में खरीदी गई दिव्यांगों को दी जाने वाली स्कूटी उदासीनता के कारण दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है। उक्त बातें 22 जून को गोमियां विधायक ने कही।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में बीस दिव्यांगों को उनके दैनिक कार्यो के लिए सांसद एवं विधायक के पहल पर ओएनजीसी के सीएसआर मद से फ्री में स्कूटी दिया जाना है। इसके लिए सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।स्कूटी वितरण के लिए सांसद और विधायक का समय भी ले लिया गया। लेकिन संबंधित अधिकारियों के उदासीनता के कारण दिव्यांगों की स्कूटी धूल फांक रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व स्कूटी की खरीदारी कर गई है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि दिव्यांगों को फ्री में दिया जाने वाला स्कूटी साड़म के एक कार्यालय में धूल फांक रहा है। क्षेत्र के बीस जरूरतमंद दिव्यांग लगभग एक वर्ष से आज तक स्कूटी मिलने की बाट जोह रहे हैं।
वहीं अधिकारियों की उदासीनता के कारण दिव्यांगों को तो स्कूटी मिला नही और इस बीच एक दिव्यांग जितेंद्र ठाकुर की मृत्यु पिछले महीने हो गई है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी स्कूटी वितरण मामले में उदासीन बने हैं।
इस संबंध में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि मेरे द्वारा किए गए अनुशंसा पर ही ओएनजीसी के अधिकारी तत्काल क्षेत्र के बीस जरूरतमंद दिव्यांगों को फ्री में स्कूटी देने पर सहमति जताई थी। उसी के तहत ओएनजीसी के सीएसआर मद से स्कूटी की खरीदारी भी कर ली गई है।
छः बार क्षेत्र के सांसद से स्कूटी वितरण के लिए समय लेने के बावजूद ओएनजीसी के अधिकारी स्कूटी वितरण नहीं किये।उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों की उदासीनता की वजह से दिव्यांगों को स्कूटी नही मिल पा रहा है।
159 total views, 1 views today