सीसीएल सीएसआर मद से विद्यालय के लिए बेंच डेस्क का वितरण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में अर्पिता महिला मंडल द्वारा विद्यालय विज्ञान प्रयोगशाला की शुरुआत किया गया। इस अवसर पर यहां सीसीएल सीएसआर मद से बेंच डेस्क का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार अर्पिता महिला मंडल द्वारा कथारा उच्च विद्यालय में अध्यक्षा विमला प्रसाद के मार्गदर्शन में मानवी महिला समिति कथारा द्वारा विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत शुरुवात किया गया। उन्होंने शिक्षको को बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए उन्हें विज्ञान के प्रयोग सिखाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर मानवी महिला समिति की अध्यक्षा उन्नति दातार ने कहा कि भारत में हर बच्चा शिक्षा का हकदार है, लेकिन दुर्भाग्य से हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। स्कूल के बच्चों के लिए सीएसआर मद से दिए गए 25 बेंच डेस्क का भी प्रयोग करने के लिए कहा गया।
ज्ञात हो कि, सीसीएल के द्वारा समय समय पgर बहुत सारे विकास एवं कल्याण कार्यों से समाज के सशक्तीकरण एवं विकास के लिए शिक्षा से ज्यादा प्रभावी कोई साधन नहीं है।
कथारा क्षेत्र सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों के प्रति समर्पित है। पूर्व में भी दिव्यांगो के लिए ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर का वितरण, स्वस्थता शिविर का आयोजन एवं कौशल विकास के अंतर्गत विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मानवी महिला समिति की तरफ से सीमा गुप्ता, बबिता पैकरा, प्रणति साहू, ज्योति नाथ, निवेदिता तिवारी एवं रिंकी सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक सीएसआर चन्दन कुमार ने किया।
अंततः कार्यक्रम में विद्यालय के प्राध्यापक संतोष कुमार यादव के तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मानवी महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
119 total views, 1 views today