धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ स्थज गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में 21 दिसंबर को सांइस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस साइंस एग्जिबिशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स ने कई मॉडल्स बनाए थे, जो अत्याधुनिक उपकरणों पर आधारित हैं।
यही नहीं बल्कि, टेक्नोलॉजी के साथ-साथ समाज कल्याण में प्रयोग आने वाले तमाम उपकरणों के मॉडल भी स्टूडेंट ने इस एग्जीबिशन में बनाए थे, जो आकर्षण का केंद्र बन रहा था। इस एग्जीबिशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट की तरफ से बनाए गए मॉडल का सर्वेक्षण भी किया गया।
इस मौके पर भेलवारा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुमारी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभा की कमी किसी मे नही है। बस इन्हें ऐसे ही प्लेटफार्म की आवश्यकता है।
मॉडल देखकर इनकी जिज्ञासा और टैलेंट साफ दिखाई दे रही है। इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। अधिक लगन से अपने पढ़ाई के साथ-साथ नवाचारों पर भी ध्यान देता हैं, जिससे उनका सकारात्मक विकास होता है।
इस मौके पर पश्चिम जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, विधायक प्रतिनिधि गुरुप्रसाद साव, प्रतिभा विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, खरना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, भेलवारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गंगधार कुमार, मुकेश कुमार, हरी यादव, पूनम देवी सहित सैकड़ों अभिभावक एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
235 total views, 1 views today