श्रीविद्या निकेतन ढोरी का परीक्षा फल शत प्रतिशत
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में 22 जुलाई को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कक्षा चतुर्थ से दशम तक के बहनों के बीच आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता किशोर, बाल एवं शिशु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच में हुआ।
विज्ञान प्रदर्शनी में झब्बू सिंह कॉलेज की विज्ञान व्याख्याता दीपा कुमारी, सरिता कुमारी एवं अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर के विज्ञान आचार्य सुनील चंद्र झा प्रमुख रूप से मूल्यांकनकर्ता के रूप में उपस्थित थे। इसका प्रमुख उद्देश्य छात्राओं का अपने विचारों को प्रस्तुत करना तथा कक्षा शिक्षण को प्रोत्साहित करना था।
साथ हीं छात्रों द्वारा तैयार विज्ञान संबंधी सामग्री को प्रदर्शित करके अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करना था। इसके माध्यम से मेले में भाग लेने वाले छात्रों में विज्ञान संबंधी आकर्षण पैदा करना। प्रतिभाशाली छात्रों को उचित मंच प्रदान करना था।
मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय की प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका संजू ठाकुर, प्रियंका कुमारी, कुमार गौरव एवं शिवपुजन सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम की विद्यालय कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी की सीबीएसई परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इस बार कक्षा 10वीं में बबीता कुमारी ने 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की।
विद्यालय के 71 छात्राओं ने सीबीएसई परीक्षा में शामिल हुई थी। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, पुष्पा सिन्हा, परीक्षा प्रमुख प्रदीप कुमार महतो, कुमार गौरव, राजेंद्र पांडेय, उज्जवल कुमार एवं शिवपूजन कुमार सोनी ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
193 total views, 1 views today