गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में जिला मुख्यालय हाजीपुर से 15 किमी दूर लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर में 5 मार्च को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन लालगंज विधायक ने की।
जानकारी के अनुसार शीतल भकुरहर ग्राम स्थित एमपीएस एकेडमी विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन लालगंज विधायक संजय सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पंचायत की मुखिया अलका देवी के अलावे युवा सामाजिक नेता किशलय किशोर, नीरज कुमार सिंह, रजनिश कुमार सिंह सहित दर्जनों अभिभावक गण उपस्थित थे। विद्यालय के संस्थापक निदेशक मुरारी प्रसाद सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का विधायक के साथ मुखिया सहित अन्य आगत अतिथियों ने अवलोकन किया। विधायक ने प्रदर्शनी में शामिल छात्रों से बात कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया तथा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया।
विद्यालय प्रबंधन औऱ अविभावकों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि छात्रों के मन मे विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिये विद्यालय में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए।
189 total views, 1 views today