छात्रों ने किया बैंड बाजा और लेझिम के साथ अतिथियों स्वागत
सत्तार खान/मुंबई। बृहन्मुंबई उत्तर विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन मुलुंड पश्चिम के वाणी विद्यालय में संपन्न हुवा।
50वीं जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. चन्द्र्शेखर, शिक्षा निरीक्षक श्रीमती उर्मिला पारधे, उप शिक्षा निरीक्षक पूजा चव्हाण, कार्यक्रम के संयोजक गजेंदर बनसोडे, अधीक्षक नीता पाटील, सहायक शिक्षा निरीक्षक भाऊराव मोहिते, अनिल गावकर, संस्था के अध्यक्ष वी रामकृष्णन के अलावा विभाग के अन्य पदाधिकारी व कमर्चारी मौजूद थे।
इस अवसर पर वाणी विद्यालय के प्राचार्य टी के वेंकटचलम ने अतिथियों व समन्वयक मुख्यध्यापकों का स्वागत और सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि तीन दिवसीय “पुरस्कार वितरण समारोह” में छात्र और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखते हुए पहले बैंड बाजा और लेझिम के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
वहीं तीनों दिन अलग अलग तरिके से अतिथियों को मोहित करने के लिए कभी लोक नृत्य, समूह गीत, विज्ञानं गीत, स्वागत आदि पेश करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
बृहन्मुंबई उत्तर विभाग के “पुरस्कार वितरण समारोह” में साइंस सीनियर ग्रुप (एम/पश्चिम), बेस्ट स्कूल एसएम शेट्टी और सर्वश्रेष्ठ वार्ड (तालुका) एस वार्ड को दिया गया। वहीं सराहनीय भूमिका निभाने वालों को शिक्षक विधायक कपिल पाटील द्वारा नगद और ट्रॉफी देकर नवाजा गया।
विज्ञान परिषद द्वारा सर्वश्रेष्ठ तालुका (एस वार्ड) को भी पुरस्कृत किया गया। सबसे अधिक पुरस्कार (एस एवं टी वार्ड) को मिला। शिक्षा निरीक्षक उत्तर विभाग श्रीमती उर्मिला पारधे ने इस आयोजन में सभी शिक्षकों और प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले छात्र और लैब सहायकों को भी सम्मानित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी की परियोजना जूनियर समूह में पहले पायदान पर (एम/पूर्व) के नूतन विद्या मंदिर, साइंस प्रोजेक्ट सीनियर ग्रुप फर्स्ट रैंक सरस्वती विद्यालय, (एम/वेस्ट), शिक्षक शैक्षिक उपकरण कनिष्ठ समूह में प्रथम नम्बर, अहिल्या विद्यालय, भांडुप, सीनियर ग्रुप, आदि।
प्रोग्रेसिव स्कूल, (टी/वार्ड) से शिक्षक शैक्षिक उपकरण, उत्कृष्ट विद्यालय एसएम शेट्टी (एस/वार्ड), उत्कृष्ट तालुका (एस/वार्ड) को घोषित किया गया। विकलांग छात्र परियोजना संख्या 1, अहिल्या विद्यालय और (एल/वार्ड) की समन्वयक श्रीमती विद्या फालके ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय “पुरस्कार वितरण समारोह” के अंतिम दिन (एमपूर्व) विभाग की सहायक समन्वयक व मुख्याध्यापिका हलीमा फनिबंद को सम्मान पूर्वक ध्वज दे कर आगामी वर्ष में विज्ञान प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया।
337 total views, 1 views today