प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र के हिलटॉप कॉलोनी कुरपनिया रहिवासी मोहम्मद सादिक के सीसीएल आवास की चाहरदिवारी तोड़कर 30 अप्रैल को स्कूल वैन घर में समा गया। इस घटना में गृहस्वामी बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार कार्मल स्कूल का स्कूल वैन क्रमांक JH10RS/3152 असंतुलित होकर दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुसी। वाहन सवार स्कूली बच्चे और घर वाले बाल-बाल बच गए। समाचार लिखे जाने तक गांधीनगर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। संयोग रहा कि गृहस्वामी घर के अंदर थे, अन्यथा बड़ी घटना घट जाती। वाहन का झटका इतना तेज था कि लगभग 30 फीट चाहरदीवारी और 1000 लीटर सिन्टेक्स तोड़ते अंदर जा घुसी। साथ ही हजारो रुपये का नुकसान हो गया।
पीड़ित गृहस्वामी ने दूरभाष से गांधीनगर थाना को घटना की जानकारी देते हुए क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर मुखिया पति संजय सिंह, स्थानीय रहिवासी अशोक सिंह, रविंद्र सिंह, बबलू कुमार सहित दर्जनों की संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today