एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मतदाता जागरूकता को लेकर तथा बोकारो जिले में मतदान प्रतिशत वृद्धि को लेकर 13 मई की सुबह बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ में स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी में दिल्ली पब्लिक इंग्लिश अकैडमी स्कूल कथारा के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार प्रभात फेरी कथारा मोड़ शिव मंदिर स्थित विद्यालय प्रांगण से निकलकर कथारा मोड़ क्षेत्रीय अस्पताल तथा पेट्रोल पंप तक जाकर वहां से पुनः मतदाता जागरूकता से संबंधित नारा लगाते दिल्ली पब्लिक इंग्लिश अकैडमी प्रांगण में आकर समाप्त हो गया। प्रभात फेरी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिंह सहित स्कूल की शिक्षक एवं शिक्षिका पूरी टीम के साथ शामिल रहे।
इस दौरान विद्यार्थियों सहित शामिल सभी गणमान्य जनों ने रहिवासियों को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 25 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। यहां बच्चों ने हाथों में एक से बढ़कर एक संबंधित स्लोगन लिखा तख्ती पकड़ा था। स्कूल की ओर से भी संबंधित बैनर और माइकिंग वाहन साथ चल रहे थे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सिंह ने कहा कि देश के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी बढ़-चढ़ कर मतदान करें और लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं।
मौके पर प्रफुल्ल कुमार, श्वेता, भरत शर्मा, धनंजय नायक, जेबा, राखी, सरिता, तलत, नेहा, आलिया आदि शिक्षक एवं शिक्षिका की सक्रिय भूमिका रही।
67 total views, 1 views today