प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र की कई परियोजनाओं में स्कूल बस की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण स्थानीय छात्रों को विद्यालय जाना आना एक चुनौती बन गई है। यह समस्या केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के लिए भी बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र में एक तो बच्चों की संख्या के अनुसार बसें कम है। उपर जो बसें है भी वह कई दिनों से रिपेयरिंग को लेकर गैरेज में पड़ी हुई है। इस संदर्भ में अभिभावकों का कहना है कि उन्हें भी अपनी ड्यूटी पर समय से जाने की चिंता लगी रहती है। ऐसे में उनके बीच किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति बन जाती है कुछ तो ऐसे भी अभिभावक हैं जिनके पास निजी वाहन भी नहीं है।
वे किसी अन्य माध्यम से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने को मजबूर हैं। जो स्कूल के आसपास के बच्चे हैं वे तो कुछ दूरी पैदल चलकर भी स्कूल तक चले जा रहें है। जो बच्चे दूर दराज से आने वाले हैं। उनके लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। ऐसी स्थिति में अभिभावक सीसीएल प्रबंधन से अतिरिक्त बस की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि, ऐसी समस्या क्षेत्र के कथारा, जारंगडीह, की, बीटीपीएस सभी क्षेत्रों के बच्चों के साथ बनी हुई है। असनापानी, रेलवे कोलनी, बांध कोलनी, बांध वस्ती, स्वांग, गोविंदपुर, झिर
सवाल उठता है कि जब स्कूल खुला रहता है तभी स्कूल बस कि मरम्मति की जरूरत महसूस होती है। जब स्कूलों में छुट्टियां होती है उस समय आखिर क्यों नहीं स्कूल बसों की मरम्मत की जाती है ? यह जांच का विषय बनता है।
239 total views, 1 views today