प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर बभन टोली का एक स्कूली छात्र की बाया नदी में बीते 12 अक्टूबर को डूबने से दु:खद मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि मो. अबीर का पुत्र स्कूली छात्र मो. तनवीर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर इनायत वैशाली जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय गया। वह प्रभात फेरी में शामिल भी हुआ। स्कूल से घर लौटने के क्रम में उसका मन बाया नदी में नहाने का किया और बच्चा कपड़ा खोल कर उक्त नदी में नहाने के क्रम में अचानक संतुलन खोने के कारण गहरे पानी में चला।
बताया जाता है कि उसका कपड़ा नदी किनारे देख और स्कूल का आईडी कार्ड देख कर स्थानीय रहिवासियों ने हल्ला किया। हल्ला पर अगल बगल के गांव के रहिवासी और उसके परिवार जन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद रहिवासी नदी में उसकी खोजबीन करने लगे।
सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर नदी में गोता लगाई, परंतु नदी में उक्त छात्र का बॉडी रात तक नही मिला। बताया जाता है कि दूसरे दिन 13 अक्टूबर को उस छात्र का बॉडी मिला। मृत छात्र का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है।
264 total views, 1 views today