प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम (District Program) पदाधिकारी बोकारो एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के निर्देशानुसार 2 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
राजकीय मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा कन्या विद्यालयों में प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति (School management committee) के सदस्यों में अध्यक्ष कपिलदेव कपरदार, गौरी देवी, उर्मिला देवी, ममता देवी, डेजी देवी, अंजली, संजू देवी, डोमन कपरदार, बंशी मांझी, जुगल रजवार, बाल संसद में प्रिया कुमारी आदि शामिल थी।
मौके पर तत्कालीन ग्राम प्रधान प्रेमा देवी, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, प्रधानाध्यापक राधे कृष्ण रजवार, एडी मुंडा, शैलेश खन्ना, शिवचरण, तारकेश्वर, यमुना प्रसाद, दीपक, निर्मल मिश्रा, पवन मिश्रा आदि शिक्षक सहित अजीत रविदास, रियाज अहमद, गौतम पाल आदि उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today