प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्कूल रुआर कार्यक्रमों की जानकारी को लेकर पेटरवार अंचल के हद में राजकीय मध्य विद्यालय,अंगवाली में 22 जून को बैठक का आयोजन किया गया।
स्कूल रूआर-2023 के बीस दिवसीय कार्यक्रमों को अन्य प्रतिनिधियों के समक्ष जानकारी दिए जाने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कपिल कपरदार ने किया।
बता दे कि, 22 जून से 15 जुलाई तक विद्यालय स्तरीय बीस दिवसीय कार्यक्रम के तहत इस अभियान को चलाना है। कार्यक्रम की तालिका में 6 से 18 वर्ष तक के नामांकित सभी बच्चों का एवं स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, अप्रवासी, आदि।
अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित करने, बीते वर्षों में वर्ग प्रथम से 11 तक के बच्चों को आगामी उच्च वर्गों में स्थिति मजबूत करने, प्राथमिक स्तर से उच्च एवं माध्यमिक स्तर पर नामांकन एवं ठहराव, सभी बच्चों की उपस्थिति ‘ई’ विद्या वाहिनी में दर्ज कर नियमित अनुशरण करने आदि कार्यक्रम की सूची तैयार की गई है।
मौके पर आमंत्रित प्रतिनिधि स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया मो. रियाज अहमद, प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, सहायक शिक्षक एलडी मुंडा, शैलेश कुमार खन्ना, सहायक अध्यापक शिवचरण कपरदार, यमुना प्रसाद कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार, रितेश बर्मन सहित माता समिति के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं महिला, पुरुष अभिभावक उपस्थित थे।
228 total views, 1 views today