शिशु विकास विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक

प्रबंध समिति द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशिबाला शर्मा बनायी गयी प्रधानाध्यापिका

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित सीसीएल अनुदानित स्कूल शिशु विकास विद्यालय में 12 अप्रैल को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अफजल अनीस ने की।

आयोजित बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा के साथ वर्तमान में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक रूपेश केशरी के निधन के बाद रिक्त स्थान पर नये कम्प्यूटर शिक्षक की नियुक्ति के साथ ही अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिक विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अप्रैल में ही पूरी कर ली जाएगी।

इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा विद्यालय में जमा किए गए आवेदनों पर भी चर्चा की गयी। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी आवेदन साक्षात्कार से पूर्व विद्यालय में जमा होंगे, उन अभ्यर्थियों के आवेदन को भी शामिल किया जाएगा।

बैठक में विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशिबाला शर्मा को प्रोन्नति देते हुए प्रधानाध्यापिका का दर्जा दिया गया। साथ ही प्रधानाध्यापिका के अलावा कई शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई। सुरक्षित परिसर को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने सहित कई अहम फैसले लिए गए।

बैठक में विद्यालय निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष नवीन कुमार पांडेय, सचिव सुबोध सिंह पवार, सह सचिव जयनाथ तांती, वरीय सदस्य हरिकृष्णा उर्फ मुन्ना सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, प्रधानाध्यापिका शशिबाला शर्मा, कार्यालय प्रभारी सह वर्तमान कोषाध्यक्ष मो. असलम आदि शामिल हुए। बैठक के बाद पूर्व शिक्षक दिवंगत रूपेश केशरी की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

 64 total views,  64 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *