टूटे स्लैब लगाने, जलजमाव दूर करने को का पत्र आयुक्त के बाद भी सुनवाई नहीं-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर नगर निगम की लापरवाही के कारण नाले के टूटे स्लैब में गिरकर स्कूली बच्ची डूबने लगी। पीछे चल रहे बच्चों द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय रहिवासियों ने दौड़कर बच्ची की जान बचायी।
उक्त मामला समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के विश्वनाथ राम के घर के पास का है, जहां 5 जुलाई की दोपहर लगभग 2 बजे संत पाल स्कूल में छुट्टी के बाद स्कूली बच्चे वर्षा के जलजमाव वाली सड़क होकर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि सड़क पर जलजमाव के कारण नाला के उपर टूटे स्लैब नहीं दिखाई दे रहा था।
इस कारण बच्ची चलते-चलते नाले में गिर गई। पीछे चल रहे बच्चों द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय रहिवासियों ने दौड़कर बच्ची को बचाया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बच्ची के पिता उक्त मुहल्ला रहिवासी राजस्व कर्मचारी राजन सिंह के मकान में सपरिवार रहना बताया जाता है।
इस बाबत भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नाला उड़ाही कर सड़क पर जलजमाव से मुक्ति दिलाने, टूटे स्लैब बदलने के लिए नगर आयुक्त को पूर्व में एक शिकायती आवेदन दिया गया था। उन्होंने बताया कि यहां कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन बीच में ही उक्त कार्य को बंद कर दिया गया। यह नगर निगम का निकम्मापन है।
माले नेता सिंह ने तल्ख़ लहजे में कहा कि विभाग युद्ध स्तर पर नाला उड़ाही कराकर जलनिकासी करने एवं तमाम टूटे स्लैब, नाला दुरूस्त करे, अन्यथा नगरवासियों को इकट्ठा कर जनांदोलन किया जाएगा।
136 total views, 1 views today