प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में राजयकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 19 अक्टूबर को विभागीय स्तर पर पहली से दूसरी कक्षा तक के छोटे छोटे छात्र, छात्राओं को स्कूली पोशाक का वितरण मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के हाथों किया गया। पोशाक पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।
पोशाक वितरण के अवसर पर मुखिया कपरदार ने स्कूली बच्चों से कहा कि वे नियमित रूप से विद्यालीय पोशाक पहन कर ही आएं और पोशाक को साफ रखने पर ध्यान दें।
मौके पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, शैलेश कुमार खन्ना, एलडी मुंडा, शिवचरण कपरदार, यमुना प्रसाद कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, रितेश बर्मन, दीपक कपरदार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कपीलदेव कपरदार सहित कई महिला सदस्या भी उपस्थित थी।
266 total views, 2 views today