प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के चलकरी उत्तरी पंचायत के हद में स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 23 मार्च को कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच स्कूली पोशाक का वितरण किया गया। पंचायत की तत्कालीन मुखिया निशा देवी (Nisha Devi) के हाथों वितरण की शुरुआत किया गया। छात्रों के बीच शर्ट-पैंट, एक जोड़ी जुता-मोजा और स्वेटर दिया गया। जबकि छात्राओं को शर्ट-स्कर्ट, एक जोड़ा जुता-मोजा और स्वेटर वितरित किया गया।
पोशाक पाकर बच्चे बहुत खुश दिखे। जैसे स्कूल में जाने का पूरा मन बना लिया हो। मौके पर पूर्व पंसस अकलेश्वर ठाकुर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, शिक्षकों में गुलाब सिंह, गिरीश कुमार, अयुब अंसारी, पंकज मंडल, शंकर मंडल सहित कई अभिभावकगण भी उपस्थित थे।
351 total views, 1 views today