प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में शिववचन चौक सोनपुर स्थित सेंट मैरी प्री-स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। छात्र – छात्राओं ने प्रतिदिन श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित ज्ञानवर्धक व प्रेरणादाई कथाओं का श्रवण किया।
इस अवसर पर बच्चों के लिए मटकी डेकोरेशन, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने 25 अगस्त को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह तक चलनेवाले श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर प्रतिदिन बच्चे – बच्चियों को भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, राष्ट्र प्रेम, परस्पर सद्भावना आदि को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विद्यालय परिसर को शिक्षिकाओं द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया है। जगह – जगह दही -हांडी लगाई गयी है। हमारे नौनिहाल राधा – कृष्ण तथा गोप – गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।
स्कूल के मार्गदर्शक पी. के. सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का गहरा महत्व है, जो हमारे दैनिक जीवन में हमें प्रबुद्ध और मार्गदर्शन करता रहता है। उन्होंने इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम, करुणा, अनुशासन, ज्ञान और नि:स्वार्थ कर्म के संदेश को आत्मसात करने तथा स्वयं को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित करने का सभी से अपील की। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार सभी के लिए खुशियां और आनंद लेकर आए।
90 total views, 2 views today