प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली के छात्र, छात्राओं ने वर्ग एक से लेकर अष्टम वर्ग तक वर्ग वाइज केक काटकर कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को छात्र-छात्राओं ने सप्रेम उपहार भी दिए।
जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक (एचएम) लालदेव मुंडा सहित शिवचरण, यमुना प्रसाद, दीपक, रितेश, गोपाल आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today