शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंडाल में उमड़ी दर्शकों की भीड़
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से 3 दिसंबर को दिवाकालीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सारण जिला शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय कुमार पासवान एवं समग्र शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में जिले के पांच सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। मंच से तीन नन्हें कलाकारों ने भी अपनी लाजवाब प्रस्तुति से दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तीचक की नृत्य शिक्षिका आदित्या ने भावपूर्ण कथक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद राजकीय कृत रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महदलीचक के संगीत शिक्षक मनोज कुमार सुमन के पुत्र देवांश सुमन ने अद्भुत तबला वादन किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में राजकीयकृत रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने झूमर नृत्य की प्रस्तुति की। इसके बाद लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण विद्यालय छपरा की छात्राओं ने नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से दर्शक के दिल पर अमिट छाप छोड़ी।
वही छपरा के ब्रजकिशोर किडेन गार्डन स्कूल के बच्चियों ने दुर्गा स्तुति एवं देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनपुर की छात्राओं ने बाल विवाह अभिशाप पर आधारित नाटक के अलावे नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम के दौरान आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारवे, परसौना की संगीत शिक्षिका राखी कुमारी की सुपुत्री वैष्णवी कुमारी एवं जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना के संगीत शिक्षक रिशु रौशन ने अपनी गायिकी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर शिक्षा विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ अजय कुमार एवं मीडिया सहायक विवेक कुमार श्रीवास्तव के साथ रणधीर कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने सभी विद्यालय के छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बारवें,परसौना परसा के वरिष्ठ शिक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन जेडी प्रोजेक्ट महिला इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक देवानंद ठाकुर, राजेश चंद्र मिश्रा, मनोज कुमार सुमन, हरिशंकर वर्मा, सुरजीत सिंह, राकेश कुमार, अजय कुमार राम, अमित रंजन, आदर्श अमन, सुजीत कुमार, नृत्य शिक्षक बक्शी विकास, संगीत शिक्षिका मीना सिंह, रीना कुमारी, ज्योत्सना, राखी कुमारी, नृत्य शिक्षिका आदित्या आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
41 total views, 1 views today