सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा पश्चिमी पंचायत के गुवा साई गांव के रहिवासी इनदिनों सड़क की खस्ताहाल से परेशान है। क्षेत्र के गुवा साई से प्रीपेड कॉलोनी तक पीसीसी पथ निर्माण के साथ शिलान्यास के बाद अभी तक निर्माण कार्य सुचारू रूप से शुरू नही होने से क्षेत्र के रहिवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार पीसीसी फुल फॉर्म प्लेन सीमेंट कंक्रीट के तहत सड़क को पूरी मजबूती से बनाए जाने की सूचना थी। गुवा में लगभग 5 किलो मीटर सड़क निर्माण के उक्त काम को आमजनों के अनुकल बनाए जाने की घोषणा पूर्व मे क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा द्वारा गई थी। रहिवासी उक्त पीसीसी पथ के शिलान्यास के बाद जर्जर हो चुके सड़क निर्माण की बाट जोह रहे है।
रहिवासियों के अनुसार उक्त सड़क निर्माण शिलान्यास के समय बताया गया था कि संचालित खदानों का प्रॉफिट का अंश डीएमएफटी फंड के तहत पूर्ण मजबूती से बनाई जाएगी।
देश के प्रधानमंत्री मोदी के सोंच के तहत डीएमएफटी फंड से सड़क को पूरी ईमानदारी से बनाईं जाएगी। लेकिन हाल यह है कि यहां कच्ची सड़क पर गिट्टी बिखेर कर छोड दिया गया है। जिससे आते-जाते राहगीर व दो पहिया वाहन चालक गिरते पड़ते खुली आंखो देखे जा सकते है।
154 total views, 1 views today