एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सरेआम भरे बाजार में एक ठेकेदार की मोटर बाइक की डिक्की से उचक्कों ने नगदी 35 हजार लेकर फरार हो गए। इसे लेकर ठेकेदार द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गांधीनगर रहिवासी ठेकेदार भास्कर सिंह द्वारा 8 मई को बोकारो कोलियरी भारतीय स्टेट बैंक शाखा से ₹40 हजार की निकासी किया गया।
इसके बाद ठेकेदार सिंह खासमहल परियोजना गए, जहां उन्होंने उक्त राशि से 5 हजार निकालकर शेष राशि अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक-JHO9U/ 7270 में रखकर वहां से जरिडीह बाजार आवश्यक काम से गए। उन्होंने बाइक को जरिडीह बाजार स्थित पीएनबी बैंक शाखा के समीप खड़ी कर बैंक में गए।
वहां से लौटने पर पाया कि उनके बाइक का डिक्की तोड़कर उचक्कों द्वारा धनराशि सहित ठेकेदारी से जुड़ा कागजात और बिल की कॉपी गायब कर दिया है। बताया जाता है कि ठेकेदार सिंह ने इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी।
पीड़ित ठेकेदार भास्कर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद गांधीनगर थाना के छोटा बाबू एमके सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस टीम को देख वहां काफी भीड़ लग गई।
इस संबंध में गांधीनगर के थाना प्रभारी अंतु महथा ने बताया कि घटना की उन्हें सूचना मिली है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने ठेकेदार द्वारा इस बाबत अभी तक किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिए जाने की बात कही है।
163 total views, 1 views today