एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन की बैठक संपन्न

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की एक बैठक 23 अक्टूबर को प्लांट के अंदर कोको ओवन एवं बाई प्रोडक्ट विभागीय सुदर्शन कैंटीन में आयोजित किया गया।

जिसमें एससी/एसटी (SC/ST) कर्मचारियों एवं अधिकारियों के समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही सुरक्षा से संबंधित भी चर्चा एवं विभागीय समस्याओं पर भी चर्चा किया गया।

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन और एनजेसीएस (NJCS) के द्वारा कर्मचारियों के हित का अनदेखा कर पे-रिवीजन किया गया है। पे-रिवीजन सम्मानजनक नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों मे असंतोष की भावना पैदा हो रही है।

कहा गया कि एरियर की बकाया राशि 1-1- 2017 से देने के बजाय प्रबंधन अभी फिलहाल अप्रैल 2020 से जो देने की बात कर रही है यह सरासर कर्मचारियों के साथ अन्याय है इससे कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ का प्रभाव पड़ेगा।

वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी जिस तरह सेल को मुनाफे में पहुंचाने के लिए मेहनत और लगन से लगे रहते हैं, उस तरह प्रबंधन को भी उनकी मेहनत का कदर करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने किया एवं संचालन सी एन प्रसाद ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से कोक ओवन एवं बाई प्रोडक्ट के ब्रांच कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सी एन प्रसाद शाखा अध्यक्ष, दीपक दास शाखा उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार शाखा महासचिव, रंजीत दास शाखा कोषाध्यक्ष, राजीव बेदिया शाखा सचिव, अमित जोजो शाखा सचिव पद पर चुने गए।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सेल एससी/एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने बधाई दिया।

बैठक में मुख्य रूप से फेडरेशन के उपाध्यक्ष धर्मा पासवान, राजेश चौधरी संयुक्त महासचिव सुनील कुमार रैना, इंदल पासवान, सचिव संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य बृजेश कुमार, मंजी राम, रवि रंजन, लक्ष्मण मांझी, अरुण कुमार इत्यादि में लोगों ने अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

 406 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *