प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। देश की अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित ने 9 मार्च को बाबाहरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। जीएम ने मंदिर में भारतीय स्टेट बैंक के निगमित समाजिक दायित्व (corporate social responciblity) के तहत बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति को सांउड सिस्टम दान किया।
जानकारी के अनुसार जीएम दीक्षित ने सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री सहित न्यास समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य गण भी मौजूद थे।
महाप्रबंधक दीक्षित ने हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति द्वारा मंदिर में किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने भविष्य में भी हरिहर क्षेत्र के विकास मेॅ सहयोग का आश्वाशन दिया। सहयोग और आश्वासन के लिए हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने एसबीआई को साधुवाद दिया।
सचिव लल्ला ने कहा कि यह साउंड सिस्टम विशेषकर मेला के अवसरों पर भक्तजनों के लिए काफी सहयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह, मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं बैंक के वरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today