एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अमृत पार्क सेक्टर 5 बोकारो के हाॅल में 24 अगस्त को गोस्वामी समाज बोकारो जिला समिति की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सावन महोत्सव में बड़ी संख्या में गोस्वामी समाज की महिलाओं ने शिरकत की।
इस अवसर पर सावन महोत्सव समारोह का आरंभ भगवान शिव के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता शोभा गोस्वामी एवं संचालन मीरा जोगी द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित महिलाओं के बीच विविध मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सावन महोत्सव कार्यक्रम के अंत में समारोह में शामिल इंटर में अव्वल नम्बर प्राप्त करने वाली छात्रा कोमल कुमारी एवं एशाश्री को डॉ अस्मिता गोस्वामी के हाथों पूरस्कृत किया गया।
समारोह में अन्य उपस्थित महिलाओं में आशा गोस्वामी, अल्पना गोस्वामी, तारामति, गीता देवी, रजनी गोस्वामी, रूपा गोस्वामी, बबीता गोस्वामी, ललिता गोस्वामी, करीश्मा गोस्वामी, रम्भा गोस्वामी, शोभा रानी, बिंदिया गोस्वामी, शिखा देवी आदि शामिल हैं। उक्त समारोह का संयोजन मीरा जोगी, ममता गोस्वामी, शोभा एवं आशा गोस्वामी ने संयुक्त रूप से की।
346 total views, 1 views today