प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केंद्र की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत 24 से 31 जनवरी तक सेव द गर्ल चाइल्ड कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बेटी बचाओ जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार कैंडल मार्च स्कूल तथा कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत 27 जनवरी को सदर अस्पताल बोकारो से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
आयोजित कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में जिले की सहियाओ ने भाग लिया। जिला स्तर पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेनू भारती, डीआरसीएचओ डॉक्टर एन पी सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गयी।
205 total views, 1 views today