समारोह में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/विजय कुमार साव/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर स्थित बचपन प्ले स्कूल परिसर में बीते 13 जून की देर संध्या सत्यलोक संस्थान द्वारा अपने स्थापना दिवस को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक काटा गया।
साथ हीं बीते 8 जून को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां-कथारा मुख्य पथ पर लड्डू फैक्ट्री के समीप बचपन प्ले स्कूल परिसर में क्विज प्रतियोगिता सत्यलोक क्विज चैम्प 2024 का पुरस्कार वितरण एवं संस्था का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। उक्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीते 8 जून को स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें क्षेत्र के 200 छात्रों ने भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में बिग स्क्रीन स्मार्ट टैब, द्वितीय पुरस्कार फाइव-जी स्मार्टफोन, तृतीय पुरस्कार के रूप में स्मार्ट वॉच और चतुर्थ से दसवें स्थान के लिए स्टाइलिश स्कूल बैग पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की गई थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सत्यलोक के संस्थापक एस. एन. राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा इस बात से ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस प्रतियोगिता में गोमियां के ग्रामीण क्षेत्र के इतने सारे बच्चों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सत्य लोक-एक नई आशा द्वारा किया गया।
इसमें बच्चों ने अपना नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा किया था। सभी बच्चों को एक साथ उनके अपने समकक्ष बच्चों के बगल में बैठाकर प्रतियोगिता की भावना को भी प्रदर्शित करने का मौका दिया गया था।
स्थापना दिवस समारोह में आये अतिथियों ने साकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने एवं सामान्य जन की भूमिका के बारे में इस कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने समाज कल्याण के क्षेत्र में सत्यलोक द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
मौके पर बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक बृजनंदन सिंह, सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय, संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, स्वांग वाशरी के कार्मिक अधिकारी आलोक कुमार, समाजसेवी कुलदीप प्रजापति सहित सत्यलोक के दर्जनों वालायेंटियर सदस्य मौजूद थे।
समारोह में खुशबू कुमारी, हर्षित कुमार, सलोनी कुमारी, उत्कर्ष कुमार, प्रिंस कुमार, समृद्धि कुमारी, करण कुमार, अनुदीप शर्मा, समर कुमार, आर्यन कुमार, अन्नी कुमारी, सोनु कुमार पुरस्कृत किए गये। समारोह को सफल बनाने में अब्दुल, अर्शलान, हर्षित आदि का सराहनीय योगदान रहा। जबकि पुरस्कार सामग्री सत्यलोक के तरुण द्वारा उपलब्ध कराया गया था।
165 total views, 1 views today