एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s day) एवं दिपावली के अवसर पर सत्यलोक संस्था (Satyalok sanstha) के पदाधिकारी एवं सदस्य गांधीग्राम (Members Gandhigram) के लोगों के साथ दिपावली एवं बाल दिवस मनाएंगे। उक्त जानकारी सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय ने 12 नवंबर को दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उनके आलावा संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो के साथ सत्यलोक के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष मनोज महतो ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर गाँधी ग्राम के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। साथ हीं दिपावली के पावन अवसर पर गांधीग्राम के सभी परिवारों के बीच दिया-बाती, तेल एवं मिठाई संस्था के तरफ से दिया जाएगा ।
बता दें कि सत्यलोक संस्था विगत 18 वर्षों से लोक कल्याण का कार्य कर रही है । कोरोना महामारी के दौरान इस संस्था ने 500 से ज्यादा गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराया। विभिन्न स्थानों पर पूरी सुरक्षा के साथ करीब तीन सौ फलदायक वृक्ष भी इस वर्ष लगाए गए। संस्था द्वारा विगत एक माह से स्थानीय जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। संस्था अध्यक्ष के अनुसार भविष्य में भी समाज के सभी तबकों के सर्वांगीण विकास के लिए सारे संभव कार्य करने की योजना सत्यलोक ने बना रखी है।
315 total views, 1 views today