विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya Block) के हद में स्वांग स्थित गांधीग्राम (Gandhi gram) के अध्ययनरत बच्चों को स्वयंसेवी संस्था सत्यलोक ने सर्द ऋतु का पोशाक भेंटकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर 6 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एस.एन.राय सहित बिहार के गया के एसडीओ सहित सत्यलोक संस्था के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।
मौके पर सत्यलोक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राय ने बताया कि बच्चे समाज में बोझ ना बने बल्कि बड़े होकर औरों को प्रेरित करें। इसलिए उनकी संस्था बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही है। अपने संस्था के माध्यम से उन्होंने लॉकडाउन में ऐसे गरीब जिनका राशन कार्ड नहीं बना था, संस्था की ओर से उन्हें राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान संस्था ने क्षेत्र में अभी तक 300 से अधिक पेड़ लगाया है। वह पेड़ बड़े भी हो रहे हैं। इस तरह से संस्था समाज के लिए बहुत सारे काम कर रही है, जिससे समाज का विकास हो सके।
राय के अनुसार स्वागं कोलियरी स्थित गांधीग्राम के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सत्यलोक संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि बच्चे शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और आगे चलकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके इसके लिए संस्था वर्ष 2002 से ही प्रयासरत हैं।
बिहार के गया के एसडीओ शाहबाज खान ने बताया कि इस संस्था से जुड़कर बच्चों को मुख्यधारा में लाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। मौके पर संस्था के सदस्य आकाश कुमार, आदित्य रंजन, रजत दिक्षित, रंजीत साहू, रवि रंजन, आनंद निषाद, साइमा खान, किरण कुमारी, सोनाली, आरती, सजल राज आदि सदस्यगण मौजूद थे।
418 total views, 1 views today