- शिविर का पहला रक्तदाता बने रशियन कॉलोनी निवासी सत्यम
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं सामाजिक संस्था सत्यलोक के संयुक्त तत्वाधान में चार अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 52 रहिवासियों ने रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। शिविर का पहला रक्तदाता बनने का गौरव रशियन कॉलोनी कथारा निवासी व्यवसायी अमरेश ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने प्राप्त किया।
कथारा-गोमियां मुख्य मार्ग पर स्थित जनक मैरिज हॉल में आयोजित शिविर का उद्घाटन सत्यलोक के संस्थापक एसएन राय,सचिव ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा एवं सत्यलोक के सचिव मनोज महतो, सीसीएल स्वांग अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ केबी रंजन तथा स्वांग के मुखिया धनंजय सिंह,बीबीडीए के कोयलांचल प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी शब्बू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया एवं सभी रक्त दाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 52 लोगों ने रक्तदान किया। सभी 52 युनिट रक्त केएम मेमोरियल ब्लड बैंक, चास, बोकारो के द्वारा संग्रहित किया गया। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष हरबंस सिंह सलुजा ने बताया कि संस्था द्वारा लॉकडाउन पीरियड में यह 10वां रक्तदान शिविर है। लॉक डाउन पीरियड में संस्था की ओर से 780 यूनिट (Unit) के लगभग रक्तदान कराया जा चुका है। संस्था विगत 12 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही है। अभी तक 10600 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है। कोयलांचल प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी शब्बू ने बताया कि इस शिविर की तैयारी पिछले 10 दिनों से जोरशोर से किया जा रहा था। परिणाम स्वरूप इतने लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सत्यलोक के संस्थापक एवं अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण राय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है। राय के अनुसार उनकी संस्था का उद्देश्य प्रारंभ से ही जनहित के कार्यो से जुड़ा रहा है। यही कारण है कि अबतक सत्यलोक द्वारा वृक्षारोपण, सफाई अभियान तथा ब्लिचींग पाउडर का छिड़काव कर आमजनों को बिमारियों से बचाव के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा के लिये जागरूकता लाने का प्रयास करता रहा है।
शिविर को सफल बनाने में डीबीडीए के जयप्रकाश बावरी, जावेद अहमद, मनीष चरण पहाड़ी, गुरविंदर सिंह सेन, सत्यलोक के मनोज कुमार महतो, मनोज कुमार शुक्ला, समीम कुरैशी, अब्दुल मजीद, रंजीत साहू, संतोष कुमार, सजल कुमार, रवि रंजन, कुमार रंजीत, राहुल कुमार, साक्षी कौर, अमन आकाश, रोशनी कुमारी, निशा कुमारी के अलावा केएम मेमोरियल ब्लड बैंक के एच के सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रविंदर कुमार, मुकीम, अक्षय कुमार , मीना कुमारी , प्रेम कुमार की अहम भूमिका रही। इस अवसर ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सत्यलोक संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं सभी रक्त दाताओं को शुभकामनाएं दीं।
370 total views, 1 views today