अध्ययनरत बच्चों के बीच किया गया पठन सामग्री व् मिड-डे मिल का वितरण
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर 2 अक्टूबर को सामाजिक संस्था सत्यलोक ने गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग स्थित गांधीग्राम के पास जहाँ बच्चों की पढ़ाई होती हैं वहाँ सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर गांधीग्राम के बच्चों के बीच सत्यलोक के सक्रिय सदस्यों के द्वारा पाठ्य सामग्री यथा पेन, कॉपी, स्लेट, चौक, रबर, पेंसिल एवं कहानियों की किताब इत्यादि का वितरण किया गया। साथ हीं यहां अध्ययनरत बच्चों के बीच पोषण आहार का वितरण किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख एस.एन.राय ने कहा कि सत्यलोक बीते एक वर्ष से गांधीग्राम के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य कर रही है।
साथ ही प्रत्येक रविवार को गांधीग्राम के बच्चों के बीच पोषण आहार का वितरण, पठन-पाठन सामग्री का वितरण इत्यादि का कार्य करती रही है। सत्यलोक के संस्थापक राय ने बताया कि संस्था समाज के प्रगति एवं कल्याण के लिए निरंतर समाजसेवी कार्य करती रहेगी।
उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर लोगों से अपने आस पास यथासंभव स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के महान व्यक्तित्व से भी बच्चों को अवगत कराया गया।
मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य अभिषेक बोस, सद्दाम कुरैशी, मनीष कुमार, अभिवन कुमार, निरज यादव, मोहसिन खान, शुभम कुमार, आनंद निशाद, त्रिलोकेश्वर नाथ महतो, अभय साहनी सहित पचास से अधिक की संख्या में गांधीग्राम के गरीब बच्चे ईत्यादि मौजूद थे।
208 total views, 1 views today