प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बीते 22 वर्षो से लगातार सामाजिक संगठन सत्यलोक संस्था कई तरह की समाज सेवा का कार्य करती रही है। सत्यलोक पिछले तीन वर्षो से बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग (गांधीग्राम) एवं पिपराडीह तथा हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड के नावाडीह (नरकी) में करीब 250 बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी दे रही है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को सत्यलोक संस्था ने उन शिक्षकों को सम्मानित किया जो गांधीग्राम, पिपराडीह एवं नावाडीह में पिछले 3 सालों से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते रहे हैं।
बताया जाता है कि शिक्षक दिवस कार्यक्रम दो जगहों पर आयोजित किया गया। सबसे पहले सत्यलोक के सभी एक्टिव वालंटियर पिपराडीह के सामुदायिक भवन पहुंचे और वहां बच्चों के बीच अपना बहुमूल्य समय दिया। बच्चों ने शिक्षकों के लिए केक, नास्ता और अन्य प्रकार के गिफ्ट रखे थे। उन्होंने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात सत्यलोक के सभी एक्टिव वॉलिंटियर नवाडीह जाकर सम्मान समारोह आयोजित किया। नवाडीह में लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और विभिन्न उपहार के साथ शिक्षकों का सम्मान किया। सभी शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप अपने अभिभाषण से प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जूलियस, रोहन, चंदन, नंदिनी, चांदनी, जया निषाद, प्रिया, जेबा खुशनुमा, दीपक, गणेश कुमार रवि, नव्य राय, श्यामु आदि का अहम योगदान रहा। उक्त जानकारी सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय ने दी।
156 total views, 2 views today