सत्यलोक ने गांधीग्राम के बच्चों के बीच किया नए कपड़े का वितरण

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वयंसेवी संस्था सत्यलोक द्वारा गांधीग्राम के झोपड़पट्टी में रहने वाले पासी समाज के रहिवासी बच्चों के बीच नए कपड़े का वितरण किया। इस अवसर पर सत्यलोक के संस्थापक सहित बड़ी संख्या में सहयोगीगण उपस्थित थे।

गोमियां प्रखंड (Gomian Block )के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत के भूमिगत खदान के समीप बसे पासी समुदाय के रहिवासियों के छोटे बच्चों के बीच नए कपड़े का वितरण 29 अक्टूबर को सत्यलोक संस्था ने किया।

यह संस्था बरसों से इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी कार्य कर रही है। इन बच्चों के अध्ययन में कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल सारी चीजें उक्त संस्था ही उपलब्ध कराती है।

संस्था के संस्थापक एस एन राय ने बताया कि इन लोगों का परिवार अत्यंत ही गरीब है। त्योहारों में भी इनके पास पहनने को ढंग का कपड़ा नहीं रहता है। इनके बच्चे आस लगाए रहते हैं कब नए कपड़े पहनेंगे। हमारी संस्था ने पहल करते हुए इन बच्चों को नए कपड़े देने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में भी वे इन बच्चों को गर्म कपड़े देने का काम करेंगे।

मौके पर सत्यलोक संस्था अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक बृजनंदन सिंह, चन्द्रिका पासी, सुबोध कुमार, चंदन कुमार, अभय साहनी, रोहन कुमार, विष्णु प्रकाश, आनंद निषाद, नव्य राय, कुलदीप कुमार महतो, सचिन कुमार महतो सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *