प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। स्वयंसेवी संस्था सत्यलोक पिछले 22 वर्षों से बोकारो और हजारीबाग जिलों में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। संस्था ने इस क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का अनूठा प्रयास किया। संस्था ने स्वयं द्वारा मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच उपहार स्वरूप कॉपी-पेंसिल और टिफिन का वितरण किया।
सत्यलोक के संस्थापक एस. एन. राय ने बताया कि संस्था आगामी 29 दिसंबर को बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जा रही है। कहा कि भ्रमण के दौरान संभावित खतरों से स्वयं को कैसे बचाएं एवं किस तरह के वस्तुओं को साथ लेकर जाना चाहिए, इस विषय पर भी संस्था के सदस्यों ने बच्चों को जानकारी दी।
क्रिसमस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम संस्था के ग्राउंड लेवल पर सक्रिय सदस्यों के समर्पित प्रयासों से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सदस्यों ने न केवल बच्चों को उपहार प्रदान किए, बल्कि उन्हें शिक्षा का महत्व समझाने और उनके उज्जवल भविष्य के प्रति प्रेरित करने का भी प्रयास किया। संस्था के मौजूद सदस्यों ने कहा कि बच्चों को खुशियां देना ही उनका उद्देश्य है। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक छोटा-सा कदम है।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्था आगे भी इसी तरह के कार्यों को जारी रखेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेगी। सत्यलोक संस्था की इस पहल की स्थानीय समुदाय और अभिभावकों ने प्रशंसा की और इसे बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया है।
47 total views, 3 views today