विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में सत्यलोक संस्था ने गांधीग्राम के बच्चों के बीच क्रिसमस व् तुलसी जयंती अवसर पर पुस्तक का वितरण किया। इस अवसर पर एक प्रकार से परोक्ष तौर पर समाज से तिरस्कृत बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार सत्यलोक संस्था के संस्थापक सत्येंद्र नारायण राय (Narayan Roy) ने अपने सहयोगियों के साथ 25 दिसंबर की संध्या गांधीग्राम के बच्चों के बीच उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले गर्म दूध और बिस्किट नाश्ते के तौर पर दिया। साथ ही बच्चे कुछ सीख सके इसके लिए उनके बीच उपयोगी किताबों का वितरण किया।
सत्यलोक संस्था के संस्थापक राय ने बताया कि पिछले 6 दिसंबर को ही गांधीग्राम के बच्चों को पुरस्कार के रुप में स्वेटर वितरित किया गया था। संस्था बीते 3 महीने से गांधीग्राम, पिपराडीह एवं नरकी में मुफ्त एवं उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया करवा रही है। गांधीग्राम के बच्चो की ठंड में खराब स्थिति को देखते हुए उनके बीच पुरस्कार स्वरूप स्वेटर वितरित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह संस्था पिछ्ले 18 वर्षों से जन कल्याण के लिए कुछ ना कुछ कार्य करती आ रही है। कोरोना काल में भी 550 से अधिक परिवारों को राशन मुहैया करवाई एवं प्रकृति को ध्यान में रखते हुए 200 से अधिक पौधा रोपण कर चुकी है ताकि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके। संस्था हमेशा कुछ अच्छा करें इसके लिए वे प्रयासरत हैं। मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, रंजीत साव, कुणाल, राहुल कुमार, रवि रंजन, सजल राज, आनंद निषाद, सोनाली कुमारी, किरण कुमारी, निशा कुमारी, त्रिलोक सागर, अभय, ललित गोप, सगुन दुबे, कुलदीप आदि सदस्यगण मौजूद थे।
434 total views, 1 views today