प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर सत्यलोक संस्था ने गाँधीग्राम के बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह।
इस दौरान सत्यलोक संस्था के द्वारा गांधी ग्राम में पढ़ने वाले बच्चो के बीच चप्पल वितरण करके उन्हें पैरों के अनेक संक्रामक बीमारियों से बचाने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर कुपोषण के खिलाफ लड़ने के लिए और गांधीग्राम के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए साप्ताहिक तौर पर पौष्टिक एवं संतुलित आहार देने की शुरुआत पिछले महीने की गई थी। जिसका 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर चौथा सप्ताह है।
इस रविवार भी उन्हे पौष्टिक आहार दिया गया। संस्था ने सभी पढ़ने वाले लगभग 80 बच्चों के बीच चप्पल वितरण किया और उन बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाया। उनके परिवारों को साफ पानी पीने के महत्त्व भी समझाया। सत्यलोक कई महीनों से इन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी काम कर रही है। अबतक दर्जन भर से अधिक बच्चो का इलाज भी करवा चूकी है।
इसके साथ हीं संस्था ने उन बच्चों को भी पुरुस्कृत किया जो शुरू से ही बच्चो को पढ़ाने के लिए स्वयं आते थे। बता दें कि सत्यलोक बीते 10 महीने से गांधीग्राम, पिपराडीह और नरकी में मुफ्त एवं अच्छे स्तर की शिक्षा मुहैया करवा रही है। जिसका लाभ 150 से अधिक बच्चे उठा रहे हैं।
गांधीग्राम के बच्चों की बरसात में खराब स्थिति को देखते हुए ही उनके लिए संतुलित आहार का प्रबंध करने का निश्चय लिया गया था। ज्ञात हो कि विगत 18 वर्षों से सत्यलोक जन कल्याण हेतु कुछ ना कुछ कार्य करती आ रही है।
जनजागृति, सफाई एवं मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने के साथ इस महामारी में यह संस्था 600 से अधिक परिवारों को राशन मुहैया करवा चुकी है। साथ हीं 300 से अधिक पौधा रोपण कर चुकी है। सत्यलोक जिन बच्चो को पढ़ा रही है उन्हें एक बेहतर कल और एक स्वस्थ आज देने की कोशिश के साथ दृढ़ता से काम कर रही है।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक सत्येंद्र नारायण राय, ललित कुमार, आनंद निशाद, रवि रंजन, राहुल कुमार, मनीष कुमार, अर्शलान, आनंद कुमार, धीरज कुमार, सौरभ कुमार, सद्दाम कुरैशी, चंद्रिका पाशी, अभय साहनी एवं अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
299 total views, 1 views today