एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बाल दिवस (Children’s day) एवं दिपावली के शुभ अवसर(Auspicious occasion) पर अपनी खुशियों को औरों के साथ बाँटने के लिए सत्यलोक संस्था (Satyalok sanstha) के सभी सक्रिय सदस्यों ने 14 नवंबर को गांधीग्राम (Gandhigram) के लोगों के साथ मनाई दिपावली एवं बाल दिवस। इस अवसर पर संस्था के अधिकतर सक्रिय सदस्यगण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए सत्यलोक के संस्थापक निदेशक एस.एन.राय ने बताया कि संस्था द्वारा बाल दिवस के अवसर पर गाँधी ग्राम के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण के अलावा सभी बच्चों में समान रूप से चॉकलेट एवं पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया गया। दिपावली के पावन अवसर पर गांधीग्राम के सभी परिवारों के बीच दिया, बाती, तेल एवं मिठाई संस्था की ओर से दिया गया। इसके अलावा संस्था के सदस्यों ने पिपराडीह में भी जो छात्र पढ़ने आते थे उन्हें चॉकलेट एवं पढ़ाई सामग्री प्रदान की गयी।
ज्ञात हो कि सत्यलोक संस्था विगत 18 वर्षों से लगातार लोक कल्याण का कार्य कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान इस संस्था ने 500 जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया। इस वर्ष सुरक्षित स्थानों पर 300 से ज्यादा पौधों का रोपण किया। विगत एक माह से 100 से ज्यादा गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि भविष्य में भी समाज के सभी तबकों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य करने की योजना है।
500 total views, 1 views today