एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वयंसेवी संस्था सत्यलोक संस्था ने 24 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में स्वांग स्थित गांधीग्राम, पिपराडीह और हजारीबाग जिला के हद में नरकी स्थित नावाडीह में दलित बच्चों के साथ दिवाली पर्व मनाया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व् सहयोगियों ने संस्था द्वारा मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चो को दिया-बाती, तेल, मिठाई, कपड़े, पटाखे और खाना खिला कर दिवाली मनाई।
इस अवसर पर सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय ने मीडिया से भेंट में बताया कि संस्था का एकमात्र लक्ष्य समाज के सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और खुशियां सुनिश्चित करना रहा है।
उन्होंने बताया कि सत्यलोक ने इस मकसद से कि इस दिवाली हर बच्चे के घर रौशनी और खुशियां हों, उनके द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त शिक्षा प्रोग्राम के अंतर्गत पढ़ने वाले गरीब बच्चो के परिवारों को दिवाली मनाने की हर जरूरी चीजें दिवाली की उपहार के रूप में देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास किया।
संस्था ने लगभग 200 बच्चो के बीच दिया-बाती, तेल, मिठाई, पटाखे और बच्चो को ब्रांड न्यू स्पार्टन कंपनी की टी शर्ट उपहार में दिया। इतना ही नहीं गांधीग्राम, जहां सबसे गरीब बच्चे रहते है, उन्हें पोशक तत्वों से भरपूर खाना भी खिलाया गया और उन्हें खाने के साथ लड्डू भी दिए गये।
इस अवसर पर संस्था के सहयोगियों ने घर-घर जाकर बच्चों के माता पिता से भी बात की और उनके बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने का वादा भी किया। बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए तथा आगे और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रतिज्ञा भी ली।
ज्ञात हो कि, सत्यलोक – एक नई आशा जो बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं कथारा स्थित एक समाजसेवी संस्था है, बीते 20 वर्षो से समाज सेवा के लिए कार्यरत है। उक्त संस्था पिछले ढ़ाई वर्षों से लगभग 250 गरीब बच्चों को निःशुल्क, बेहतर और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है।
शिक्षा की यह पहल तीन विभिन्न स्थानों पर शुरू की गई है, जिसमें हजारीबाग जिला के हद में बोकारो जिला के सीमांकन पर स्थित नरकी के नावाडीह, बोकारो जिला के हद में पिपराडीह और गांधीग्राम शामिल है।
इन बच्चों को जीवन से जुड़ी हर पहलू का ज्ञान देकर उनके लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करते हुए पिछड़े वर्गों को समाज की मुख्य धारा के बराबर में लाने के उद्देश्य से संस्था बीते 20 वर्षो से लगातार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। संस्था के संस्थापक राय ने अपील करते हुए कहा कि संस्था की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल क्रमांक 9546657710 पर व्हाट्सएप मैसेज कर सहयोग ली जा सकती है।
दीपावली के मौके पर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक सत्येंद्र कुमार राय, गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर लड्डू फैक्ट्री के समीप स्थित बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक ब्रज नंदन किशोर, पिट्स मॉर्डन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अमित सिन्हा, रंजीत साव, आदि।
विजय कुमार यादव, ललित कुमार यादव, राहुल कुमार, आनंद निशाद, रोहन कुमार, सुबोध कुमार, चंदन कुमार, बिष्णु प्रकाश, नित्य, नव्य, शुभ्रांशु, मृणाल सेन, गणेश कुमार रवि आदि की मुख्य भूमिका रही।
299 total views, 1 views today