विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। दिपावली के अवसर पर 4 नवम्बर को सामाजिक संस्था सत्यलोक के सदस्यों ने गोमियां प्रखंड के हद में गांधीग्राम (Gandhi gram) एवं पिपराडीह में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर गांधीग्राम एवं पिपराडीह के बच्चों को सत्यलोक संस्था द्वारा उपस्थित बच्चों के बीच मिष्टान का वितरण किया गया।
दीपावली त्यौहार के अवसर पर सत्यलोक एवं समाज सेवी संस्था उड़ान के संयुक्त साझेदारी से बच्चों के बीच मिठाई, दीया, बाती, तेल, फल, पेन, पेंसिल एवं कॉपी बांटी गयी। बच्चों में खुशी और उत्साह बढ़ाने के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गई।
इस अवसर पर सत्यलोक संस्था के संरक्षक सत्यनारायण राय तथा अध्यक्ष मनोज कुमार महतो (Manoj Kumar Mahato) ने बताया कि दीपावली का असल मायने में अपनी खुशियां सभी के साथ बांटना है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के सदस्यों का यह प्रयास रहता है कि सभी स्वस्थ व सुखी रहे और शिक्षा से वंचित ना रहे।
संस्थापक ने आगे बताया कि समाज के विकास के लिए जब भी जरूरत होगी हम अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर निरंतर समाज के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यलोक संस्था के संस्थापक एसएन राय, बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक ब्रजनंदन सिंह, समाजसेवी बाल गोविंद प्रजापति एवं सत्यलोक संस्था के सक्रिय सदस्यगण मौजूद थे।
293 total views, 1 views today