राहुल सिंह राजपूत के जन्मदिन पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी सती नागीन धर्मपत्नी

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। भोजपुरी फिल्म सती नागीन धर्मपत्नी का पोस्टर ज्ञानी होटल सीतारामडेरा जमशेदपुर में लॉन्च किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के स्वस्थ मंत्री बन्ना गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

इस अवसर पर मंत्री गुप्ता ने पोस्टर लॉन्चिंग पर शुभकामनाएं दी एवं फिल्म को लेकर कलाकारों की सराहना की। मौके पर भोजपुरी फिल्म “केहु दिवाना बा नईहर में” के फेम अभिनेता सिदगोड़ा निवासी राहुल सिंह राजपूत अपनी आगामी फिल्म “सती नागीन धर्मपत्नी’ को लेकर कहा कि हमारी फिल्म सती नागीन धर्मपत्नी पूर्णतः पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।

जिसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर सिनेमा हॉल और घर पर देखा जा सकता है। फिल्म अभिनेता राजपूत का मानना है कि शुरूआती दौर में जो हमने परेशानियों का सामना मायानगरी में पूरे दस वर्षों में किया है। वह नए कलाकारों को ना करना पड़े।

अभिनेता राहुल सिंह राजपूत का कहना है कि जिस तरह मुम्बई में एक फिल्म बनती है, तो 1000 लोगों के घरों में चुल्हा जलता है। उसी तरह हमारे जमशेदपुर में एक फिल्म बनती है तो कम से कम 200 घरों का चुल्हा जरूर जलेगा। नए कलाकारों को रोजगार का सुअवसर प्राप्त होगा।

अभिनेता राजपूत का मानना है कि पूर्वी सिंहभूम जिला बहुत खुबसूरत स्थान है। यहां के रहिवासियों का हृदय भी उतना ही खुबसूरत है। यदि यहां के गणमान्य जनों का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब बहुत जल्द जमशेदपुर मिनी मुम्बई के रूप में उभरेगा। पूरे भारत में जमशेदपुर नए रूप में जाना जाएगा।

फिल्म सती नागीन धर्मपत्नी के निर्माता शैलेन्द्र कुमार सिंह, निर्देशक सूरज राजपूत, छायाकार त्रिलोकी चौधरी, एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, संगीत अमन श्लोक, लेखक सुदर्शन सारथी, सहयोगी सदस्य विनोद गुप्ता, श्वेता सिंह, परशुराम सिंह बागी, विनोद कुमार सिंह हैं।

सिदगोड़ा के रहने वाले अभिनेता राहुल सिंह राजपूत की फिल्म सती नागीन धर्मपत्नी जिसका ज्यादातर शूटिंग पूर्वी सिंहभूम जिला में की गई। यह फिल्म 4 मई को पूरे भारत में सौ से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। आगामी 4 मई बहुत ही खास दिन है, क्योंकि 4 मई को ही अभिनेता राहुल सिंह राजपूत का जन्मदिन भी है और अपने जन्म दिन का तोहफा सती नागीन धर्मपत्नी फिल्म के रूप में पूरे भारतवासियों को देने जा रहे है।

ज्ञात हो कि, इस समय सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी भी रहेगी और लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर उक्त फिल्म का पूरा आनन्द उठा पायेंगे। फिल्म सती नागीन धर्मपत्नी की शुटिंग पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रमुख क्षेत्र यथा चाण्डिल डैम, डिमना लेक, विजया गार्डेन, सी०एच० एरिया, आदित्यपुर, टेल्को, को-ऑपरेटिव कॉलेज, सोनारी दुमुहानी, मानगो समेत कई स्थानों पर की गई है।

इस फिल्म में मुख्य रूप से अभिनेता के रूप में राहुल सिंह राजपूत, अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी और अलिसा आर्या खान एवं खलनायक के रूप में अवधेश मिश्रा, अयाज खान, बालेश्वर सिंह और हास्य कलाकार के रूप में के०के० गोस्वामी, साथ ही साथ अनीता रावत, ज्योति गुप्ता, राकेश पांडेय, डॉ अमर सिंह, अभिषेक पांडेय आदि कालाकारों ने अपनी अहम भूमिका अदा की है।

 188 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *