विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। भोराटांड़ में कल्याण विभाग द्वारा सरना जाहेर स्थल में चारदीवारी घेराबंदी निर्माण कार्य का 15 अप्रैल को शिलान्यास किया गया। इससे रहवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
गोमियां प्रखंड के हद में लोधी पंचायत के वनचतरा स्थित भोराटांड़ में कल्याण विभाग मद से सरना जाहेर स्थल का शिलान्यास गोमियां विधायक के निर्देश पर आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने 15 अप्रैल को किया। इस अवसर पर रहिवासियों ने बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया। इस शिलान्यास से रहिवासियों में हर्ष का माहौल देखा गया।
केंद्रीय सचिव ने शिलान्यास के बाद संबोधित करते हुए रहिवासियों से कहा कि जिस उम्मीद से आपने विधायक को चुना है, उस उम्मीद पर हर संभव खरा उतरने की कोशिश करेंगे। हमेशा आपके सुख-दु:ख में खड़ा रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता जिस विश्वास के साथ विधायक को चुनी है वह विश्वास और भरोसा हमेशा कायम रहेगा।
शिलान्यास के मौके पर उपस्थित सरना जाहेर समिति के अध्यक्ष अर्जुन मरांडी, सचिव श्यामलाल मांझी, कोषाध्यक्ष सनु मरांडी से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा राजेश मरांडी, सुरेश मरांडी, रामेश्वर मरांडी, दिबू मांझी, शिवलाल मरांडी, अनिल मरांडी, रामजी सोरेन, बबलू सोरेन, श्यामलाल मांझी, महेश्वरी हेंब्रम, बड़की देवी, अमेली हेंब्रम, परवेज जफर, शबा अहमद, नसरुद्दीन अंसारी, नजीब अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
172 total views, 1 views today