प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के बारूगोड़ा टोला स्थित ‘सरना धोराेम गाढ़ पूजा समिति द्वारा आगामी 30 जनवरी को ‘बाबा बागा पारगना सरना धोरोम गाढ़ में पूजा अर्चना किए जाने के लिये एक कमिटी गठित किया गया है।
जिसके संरक्षक करमचंद हांसदा,अध्यक्ष हीरालाल मुर्मू, उपाध्यक्ष दुर्गा सोरेन, सचिव सुनील हांसदा, संयुक्त सचिव गोवर्धन मुर्मू, कोषाध्यक्ष बाजुन मुर्मू, उपकोषाध्यक्ष रवि हांसदा आदि चुने गए हैं।
इस संबंध में 25 जनवरी को पूजा समिति (Worship committee) के संरक्षक करमचंद हांसदा ने प्रहरी संवाददाता को बताया कि जिले में कोरोना (Corona) जैसी भीषण संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर इस बार कमिटी द्वारा पूजा-अर्चना आयोजन को सादे तौर पर करते हुये कोविड-19 के सारे नियमों का पालन करते हुए परिसर में किसी प्रकार के दुकान, मेला आदि के लगाने पर पाबंदी लगाई गई गई है।
367 total views, 1 views today