बीडीओ, सीओ ने लाभुकों को बताया योजनाओं के लाभ
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार (State Government) की आपका अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 नवंबर को पेटरवार प्रखंड प्रशासन की ओर से अंगवाली दक्षिणी पंचायत सचिवालय परिसर में दरबार सजाया गया। यहां भी डेढ़ दर्जन से अधिक सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया एवं अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न स्टालों में जाकर ग्रामीण लाभुकों को योजनाओं के बारे जानकारी दी। साथ हीं कहा कि आवश्यकता अनुसार लाभुक योजनाओं के प्रपत्र भरें। उन्हें जांच करके वास्तविक लाभुक को उनका हक अवश्य मिलेगा।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, पर्वेक्षिका सोनी गुप्ता ने भी मातृत्व वंदना योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया। यहां बकरी पालन शेड के लिए 138, कुआं के लिए 12, विभिन्न पेंशन मद में 100, राशनकार्ड के लिए 23, सीएम पशुधन के लिए 11, पीएम आवास के लिए 110 आवेदन पड़े, जबकि 50 लोगों को कोवीड वेक्सिन दिया गया।
मुख्य रूप से कार्यक्रम का निगरानी कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दामोदर स्वरूप सहित कल्याण पदाधिकारी केसी डोराई बुरु, रोजगार सेवक मो. शफीक आलम, ग्राम प्रधान अनिता देवी, चांदमुनी देवी, अशोक प्रग्नेत, जीतलाल सोरेन, गणेश सोरेन, लोविश्वर मरांडी, चमन सोरेन, दुलीचंद मांझी, लालदेव सोरेन आदि कई लोग उपस्थित थे।
208 total views, 1 views today