एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 12 नवंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों की अगुवाई में ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को दिलाना है।
जानकारी के अनुसार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के कुमारदागा एवं पोखन्ना पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के साबड़ा एवं चंदनकियारी पूर्वी पंचायत, गोमियां प्रखंड के धवैया पंचायत, बेरमो प्रखंड के बैदकारो पश्चिमी पंचायत, आदि।
नावाडीह प्रखंड के पेंक पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्धा पश्चिमी एवं दुग्धा दक्षिणी पंचायत, पेटरवार प्रखंड के पेटरवार एवं बुंडु पंचायत, कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड क्रमांक 33 तथा 35 एवं नगर परिषद फुसरो के वार्ड क्रमांक 27 में किया गया।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। नोडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित शिविर में शामिल हुए।
उल्लेखनीय हो कि, नगर निगम चास क्षेत्र के लिए अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, चंदनकियारी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जरीडीह प्रखंड के लिए निदेशक परियोजना भूमि एवं पुनर्वास मनेका कुमारी, आदि।
गोमियां प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता सदात अनवर, पेटरवार प्रखंड के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, नावाडीह प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, बेरमो प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, कसमार प्रखंड के लिए आवासीय दंडाधिकारी मनीषा वत्स, आदि।
चंद्रपुरा प्रखंड के लिए कार्यपालक पदाधिकारी छविवाला बरला को एवं नगर परिषद फुसरो के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित जरूरतमंद रहिवासियों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।
209 total views, 1 views today