प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। रोजगार के लिए गिरिडीह जिला के हद में सरिया थाना क्षेत्र के बन्दखारो पंचायत के खुंटा रहिवासी युगलाल पंडित के 24 वर्षीय पुत्र भुनेश्वर पंडित बीते 22 अप्रैल से अचानक लापता बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि भुनेश्वर बीते वर्ष 2024 के दिसंबर माह में दुबई कमाने गए थे। जहां पिछले 21 अप्रैल से लपता है। परिवार वालो को शक है कि भुनेश्वर के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है। उन्हें सही जानकारी जानबूझकर नहीं दी जा रही है।
भुनेश्वर की पत्नी दो मासूम बच्चों की मां अंजली देवी को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। उन्हें शक है कि उनके पति को किसी ने किडनैप कर लिया है या फिर उनकी हत्या कर दी गई है। वह अपने दोनों मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं। उसका कहना है कि अगर उनके पति को कुछ हो गया तो इन बच्चों का क्या होगा। परिवार के सामने अब दो जून की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है। बूढ़े बाप और मां अपने बेटे को याद कर रोते हैं। परिवार वाले भुवनेश्वर को वापस बुलाने की सरकार से गुहार लगा रहे है।
सूचना मिलने पर प्रवासी मजदूर के हितार्थ काम करने वाले सिकन्दर अली प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे और परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य मुद्दा पलायन और प्रवासी मजदूरों की समस्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक झारखंड के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते रहेंगे। सरकार को चाहिए कि राज्य में ही रोजगार की ठोस व्यवस्था करे, ताकि मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े।
49 total views, 49 views today