मांदर की थाप पर थिरके पूर्व विधायक योगेंद्र
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरहुल पर्व के मौके पर 20 मार्च को गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद टिकाहारा पंचायत के केरी गांव पहुंचे। वहां पर स्थानीय जाहेर थान में आयोजित सरहुल (बाहा पोरोब) पूजा सह महोत्सव में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित हुए।
उन्होंने जाहेर थान पूजा स्थल में मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। पाहन ने उन्हें पूजा में चढ़ाया हुआ महुआ का फूल प्रदान किया, जिसे पूरी आस्था के साथ पूर्व विधायक प्रसाद ने ग्रहण किया। पारंपरिक सरहुल नृत्य में मांदर की थाप पर उल्लास में डूबे हुए आदिवासियों के साथ पूर्व विधायक खूब थिरके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि सरहुल पूजा आदिवासियों का बड़ा उत्सव है। यह झारखंड की पहचान है। सरहुल प्रकृति के प्रति प्रेम का प्रतीक है।
मौके पर अध्यक्ष श्याम देव सोरेन, सचिव धर्म नाथ मुर्मु, कोषाध्यक्ष गुरुचरण मरांडी, उपाध्यक्ष सोनुराम बेसरा, उप सचिव नीतीश बेसरा, नायके बाबा जगरनाथ माँझी, माँझी बाबा चरकु माँझी, मोहन बेसरा, लालचंद माँझी, शिवलाल माँझी, सीताराम मरांडी, गोपाल मरांडी, आदि।
बिपीन राम बेसरा, शंकर माँझी, बिरालाल माँझी, महादेव माँझी, बिराज किस्कु, सूर्यनाथ बेसरा, बाबूचंद किस्कु, तोलोराम किस्कु समेत सैंकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
218 total views, 1 views today