प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। पुलिस लाईन धनबाद में आयोजित सरहुल महोत्सव के अवसर पर धनबाद जिला उपायुक्त (डीसी) तथा पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित पुलिस परिवार के परिजन मांदर की थाप पर खूब झूमें। इस अवसर पर जिले में शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की गयी।
जानकारी के अनुसार धनबाद पुलिस लाइन में आयोजित सरहुल पर्व के अवसर पर पुलिस एसोसिएशन व सरना समिति द्वारा जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी प्रदीप मिंज व डीएसपी अर्चना खलको सहित अन्य अतिथियों का सरना रीति रिवाज से पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रकृति की पूजा-अर्चना के साथ सरहुल पर्व की शुरुआत की।
ज्ञात हो कि, सरहुल पर्व आदिवासी नववर्ष का त्योहार है। इस पर्व में प्रकृति की पूजा की जाती है, जो धरती माता को समर्पित है। सरहुल के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा साल पेड़ की पूजा की जाती है, क्योंकि यह आश्रय देता है। मौसम की मार से बचाता है। मनुष्य के जीवन को सरलता से जीने की प्रेरणा देता है। पर्व के माध्यम से आदिवासी समुदाय को बारिश का अंदाजा हो जाता है।
आदिवासी समाज इस पर्व के माध्यम से जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प लेते है, ताकि प्रकृति की संरचना में जीवन खुशहाली से फलता फूलता रहे। सरहुल पर्व को भूमिज हादी बोंगा व संथाल बाहा बोंगा, बा: परब व खाद्दी परब के नाम से भी पुकारते हैं। मांदर की थाप पर डीसी माधवी मिश्रा व सिटी एसपी अजीत कुमार समेत अन्य अतिथियों ने इस खास मौके पर मनमोहक नृत्य भी किया।
18 total views, 18 views today