आदिवासी उमंग के साथ मांदर के ताल पर थिरके
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो पंचायत के सरना स्थल दिसोम जाहेर गाढ़ भूलनखेतको में 11 अप्रैल को अपराह्न पारंपरिक तरीके से दिसोम बाहा पोरोब सरहुल का त्योहार मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम बैनर व झंडे के साथ रैली निकाली गई। रैली गडरी मोड़ से कुसल बंधा होते पुनः आयोजन स्थल पहुंचा। मंचासीन अतिथियों को समिति की ओर से स्वागत किया गया। मांझी हाडाम द्वारा सरना स्थल पर पूजा की गई। वहीं मांदर, नगाड़े, झाल आदि के ताल पर सैकड़ों महिलाएं, युवतियां, नाच व् थिरक रही थी।
सरहुल के अवसर पर आमंत्रित प्रतिनिधि जिप सदस्य अशोक मुर्मू, पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, समाजसेवी बैजनाथ गोराई आदि ने गले में मांदर टांगकर आदिवासी महिलाओं संग घंटो थिरके। झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सह जिप सदस्य अशोक मुर्मू ने संथाली भाषा में सभी को संबोधित किया।
मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, सहदेव साव, प्रखंड सचिव ललन सोनी, सरना समिति के राजेश मरांडी, निलेश किस्कू, राजकुमार टुडू, अक्षय टुडू, संगीता, बबिता, सरस्वती, पार्वती सहित विभिन्न टोलों के दर्जनों प्रतिनिधि शामिल थे।
उक्त आयोजन को देखने प्रखंड के हद में मधुपुर, जमुनियाटांड़, बसेरिया, गर्री, खूंटा, कुसमाटांड़, बरहाडीह, कुशलबंधा आदि मुहल्ले के ग्रामीण जुटे थे, मानो यहां मेला सा दृश्य बन गया हो।
153 total views, 1 views today