प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में सरहचिया पंचायत (Sarahachiya panchayat) के तेनुघाट (Tenughat) शिविर क्रमांक दो एवं तीन नंबर छठ घाट एवं छट घाट जानेवाले रास्ते को साफ सफाई पंचायत (Cleanliness Panchayat) की मुखिया बिंदू देवी के अगुवाई में करवाया गया। बताया गया कि इसी रास्ते से छठव्रती भगवान सूर्य को अर्ध्य देने जाते हैं।
मौके पर छठ घाट एवं मार्ग मरम्मति में स्थानीय रहिवासी जगदीश सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रमोद सिंह, भोला सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, पंडारी, सुरज सिंह, दुकान सिंह, प्रदीप सिंह, गोविंद सिंह, प्रभात कुमार, सौरभ कुमार, सिकन्दर सिंह, रोहित कुमार आदि की अहम योगदान रहा।
409 total views, 1 views today