एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित विद्यालय अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 18 मई को साड़ी पहनों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के कक्षा अष्टम से दशम तक के बहनों के बीच कन्या भारती के तत्वाधान में साड़ी पहनों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी तैयारी कन्या भारती प्रमुख भगवंती नोनिया, वरिष्ठ आचार्या रंजू झा द्वारा कराया गया। मूल्यांकन में सभी दीदीयों का सहयोग रहा।
इस अवसर पर अपने अभिभाषण में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पोषक, बहनें कल के भारत की माता की भूमिका निभाएगी। कहा कि आज की समाज की महिलाएं साड़ी पहनना नहीं चाहती।
साड़ी पहनना अपमान समझती है। हम अपने विद्यालय की बहनों के माध्यम से समाज को यह संदेश देना चाहते है कि साड़ी पहनना सिर्फ महिलाओं का श्रृंगार ही नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति की पहचान भी है। अतः सभी महिलाओं को साड़ी ही पहननी चाहिए।
कन्या भारती के प्रमुख भगवंती नोनिया एवं रंजू झा ने भी अपने अभिभाषण में कहा कि बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिता कराने से बहनों के अंदर भी भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी दीदीयों का विशेष सहयोग रहा।
143 total views, 1 views today